बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप के वर्ष 2024 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का पांचवां रिहर्सल पूरा हुआ। गीत, नृत्य, कॉमेडी शो, ओपेरा, मार्शल आर्ट, जादूगरी, नटकला व लघु फिल्म समेत विभिन्न किस्मों के कार्यक्रमों का सुचारू जुड़ाव हुआ।
पूरे गाला में खुशी का माहौल रहा। इस तरह सीएमजी वर्ष 2024 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला तैयार हो चुका है ,जो दुनिया भर में फैले चीनी लोगों को इस शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लेने का न्योता देता है।
इस गाला के शुरू में एक वीडियो हमारा स्प्रिंग फेस्टिवल गाला दिखाया जाएगा। इसमें नूडल मास्टर, रिटायर्ड तकनीशियन, पुलिसकर्मी, खिलाड़ी आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी अपनी-कहानी लेकर भाग लेंगे। श्रमिक दिवस पर पदक विजेता, शनचो 17 अंतरिक्ष यात्री, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक अवशेष संरक्षक समेत 50 से अधिक व्यवसायों के प्रतिनिधि एक साथ गीत प्रस्तुत करेंगे।
इस गाला में चीनी संस्कृति की सुंदरता भी रचनात्मक रूप से दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय बात है कि पेइचिंग में इस गाला के मुख्य मंच के अलावा शनयांग, छांगशा, शीआन और काश्गर में चार उप मंच भी स्थापित किए गए हैं, जहां स्थान विशेष कार्यक्रम पेश किये जाएंगे।
परिचय के अनुसार विश्व के 49 देशों के 90 शहरों में सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण या परिचय दिया जाएगा और एक साथ चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल की खुशियां साझा की जाएंगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/