शहडोल, देशबन्धु. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 14 दिसंबर को जिले के ब्यौहारी आगमन पर करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 31.68 करोड़ रूपए की लागत से 22 विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण और लगभग 320.17 करोड़ रूपए की लागत के 40 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया है.
मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम काफी व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिसके लिए जिला प्रशासन व पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि रमेश के निर्देशन व मार्गदर्शन में जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह और जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मरावी व उनकी टीम ने कई दिनों तक सक्रियता के साथ बेहतर तरीके से कार्यों को संपादित किया, जिसका परिणाम था कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम भव्यता और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ.