रुड़की/ मंगलौर, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में दो सीटों पर 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव होना है। इसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रचार की कमान संभालते हुए बीजेपी के मंगलौर से प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बीजेपी उम्मीदवार के लिए जनता से वोट मांगने के लिए पहुंचे। वहीं दोनों नेताओं ने लिब्बरहेड़ी में किसान मजदूर विजय संकल्प रैली में भी भाग लिया। किसान मजदूर विजय संकल्प रैली में जन सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री धामी और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का स्वागत किया। रैली में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हर योजना में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को प्राथमिकता दी है। मैं यहां कोई घोषणा करने नहीं आया हूं। मैं कोई घोषणा अभी कर भी नहीं सकता हूं। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि उत्तराखंड सरकार दलितों, वंचितों व ओबीसी समाज के विकास के लिए दिन-रात कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, विकास रूपी कमल खिलाने के लिए मंगलौर तैयार है। मंगलौर की जनता यहां जरूर विकास रूपी कमल खिलाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई मंगलौर की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस उपचुनाव में मंगलौर की जनता में दिख रहे उत्साह से मैं आश्वस्त हूं कि यहां की जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारते हुए अपने वोट की ताकत से भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाने जा रही है।
–आईएएनएस
स्मिता/सीबीटी