शहडोल, देशबन्धु. कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने तहसील सोहागपुर के ग्राम पंचायत छतवई में सीएम राइज विद्यालय हेतु निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान सहायक महाप्रबंधक भवन विकास निगम को निर्देश दिए कि सीएम राइज विद्यालय हेतु निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा निर्माणाधीन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो.
कमिश्नर ने सीएम राईज स्कूल छतवई के भवन की ड्रांईग का भी अवलोकन किया तथा क्लास रूम, लाइब्रेरी, डान्स रूम, म्यूजिक रूम के संबंध मंें जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने छतवई में सीएम राईज स्कूल के प्री प्राईमरी क्लास का भी निरीक्षण किया. कमिष्नर ने विद्यार्थियों से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारी से मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली.
इसी दौरान कमिश्नर ने शहडोल जिले के तहसील सोहागपुर के ग्राम छतवई के मतदान केन्द्र 123 एवं 124 का निरीक्षण किया तथा संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची से संबंध में जानकारी ली.
कमिश्नर ने धान उपार्जन केन्द्र छतवई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने धान उपार्जन केंद्र में बारदाना, तौल कांटा एवं बारिश के बचाव हेतु तिरपाल की उचित व्यवस्था सुश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि धान उपार्जन के बाद किसानों के खाते में धान की एन्ट्री भी समय पर करें जिससे भुगतान की प्रक्रिया में कोई समस्या न हो.
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र छतवई अंतर्गत किसानों के पंजीयन एवं धान भण्डारण सहित अन्य आवश्यक जानकारियां भी ली. निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.