रीवा देशबन्धु. संभाग में चिकित्सा के सबसे बड़े केंद्र कहे जाने वाले संजय गांधी अस्पताल के गांधी मेमोरियल अस्पताल में अपने बच्चों का इलाज करा रहे निपानिया निवासी एक व्यक्ति ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कदम उठाने का प्रयास किया है.
जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया, बताया जा रहा है कि निपानिया निवासी रमेश तिवारी का बच्चा 2 दिन से गांधी मेमोरियल अस्पताल के गंभीर रोगी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती है लेकिन चिकित्सकों द्वारा बच्चे के उपचार में लगातार लापरवाही बरती जा रही है, आज सुबह उस समय अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब रमेश तिवारी ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया.
अपने शरीर में डीजल डालने के बाद जब बच्चों का पिता लाइटर से आग लगाने का प्रयास कर रहा था तभी सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ गई जिसे रोक लिया गया घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गए सीएमओ कार्यालय से तत्काल चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मरीज के परिजन को समझाइए दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि 2 दिन से रमेश तिवारी का बच्चा अस्पताल के गंभीर रोगी वार्ड में भर्ती है किसी बात से व्यथित बच्चे के पिता ने यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और उसे समझाइश देकर शांत कराया गया.