नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने शुक्रवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अपना-अपना सेमीफाइनल मैच जीतकर दूसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पंजाब नेशनल बैंक को 2-0 से हराया। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के लिए जोगिंदर सिंह (40 मिनट) और युवराज वाल्मीकि (60 मिनट) ने गोल किए।
डिफेंडिंग चैंपियन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने दूसरे सेमीफाइनल में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) को 3-2 से हराया।
कप्तान सिमरनजीत सिंह (4 मिनट) और मिडफील्डर हरजीत सिंह (9 मिनट) ने पहले क्वार्टर में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के लिए गोल किए।
सुनील यादव (45 मिनट) ने पीएसपीबी की जीत में एक गोल का योगदान दिया। दूसरी ओर, सुखदेव सिंह (37) और कुलदीप (55) ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल दागे।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड रविवार को फाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से भिड़ेगा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक तीसरे/चौथे स्थान के प्लेऑफ में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से भिड़ेगा।
–आईएएनएस
आरजे/एसजीके