नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार के अनुरोध पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
इस मामले की जांच पहले एसआईसी विजिलेंस थाना ईटानगर इस मामले को देख रहा था, लेकिन अब जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपों में आयोग द्वारा 29 जुलाई 2018 और 10 नवंबर 2018 को आयोजित एपीपीएससी 2017 में प्रारंभिक और मुख्य दोनों के प्रश्न पत्रों के लीक होने और अयोग्य उम्मीदवारों का चयन शामिल है।
एक अधिकारी ने कहा कि सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, ईटानगर, अहरलागुन आदि जिलों (सभी अरुणाचल प्रदेश में) सहित नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई। जांच एजेंसी ने मामले से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद किए हैं। बयान में कहा गया है कि टीम ने अरुणाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एपीटीईटी-2016 के हस्तलिखित प्रश्न भी जब्त किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
–आईएएनएस
एफजेड /एएनएम