तिरुवनंतपुरम, 1 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी समर्थित मलयालम टीवी चैनल जयहिंद को उस समय करारा झटका लगा, जब उन्हें सीबीआई की बेंगलुरु इकाई से एक नोटिस मिला, जिसमें कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा चैनल में किए गए निवेश का विवरण मांगा गया है।
चैनल के प्रबंध निदेशक बीएस शिजू को सभी दस्तावेजों के साथ 11 जनवरी को बेंगलुरु में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।
बीएस शिजू ने मीडिया को सूचित किया है कि वह उनके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होंगे।
सीबीआई ने चैनल को यह नोटिस शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज प्राथमिक मामले में दिया है।
–आईएएनएस
सीबीटी