मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘ज्यादा मत उड़’ में अभिनय कर रहीं लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हेली शाह का कहना है कि अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने वाली भूमिकाओं के साथ खुद को चुनौती देना उन्हें और अधिक उत्साहित करता है।
ड्रामा और कॉमेडी का एक बेहतरीन मिश्रण ‘ज्यादा मत उड़’ चुनौतियों से भरी दुनिया में अपना रास्ता खुद बनाने की कोशिश कर रहे युवाओं के संघर्ष और आकांक्षाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
उन्होंने बताया, “एक साथ कई कलाकारों के साथ प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरे लिए कभी चिंता का विषय नहीं रहा, क्योंकि मुझे अपने काम पर भरोसा है। मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करता है खुद को ऐसे किरदारों से चुनौती देना जो एक अभिनेता के तौर पर मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं।
शो में हेली ने काजल की भूमिका निभाई है, जो एक आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी महिला है, जो सामाजिक अपेक्षाओं से पीछे हटने से इनकार करती है।
अपने पहले निभाए गए पारंपरिक किरदारों से अलग, काजल बोल्ड, मुखर और हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं।
उन्होंने कहा, ‘ज्यादा मत उड़’ में काजल की भूमिका निभाना मेरे लिए एक नया अनुभव रहा है, क्योंकि वह बोल्ड, निडर और सामाजिक मानदंडों से बंधे रहने से इनकार करती है। वह अपने मन की सुनती है, अपने लिए खड़ी होती है और मेरे द्वारा पहले निभाई गई भूमिकाओं की तुलना में एक अलग ऊर्जा लेकर आती है। यह रोमांचक और फायदेमंद दोनों रहा है।
हेली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 8वीं कक्षा में शो ‘गुलाल’ से की थी। इसके बाद वह 2011 के शो ‘दीया और बाती हम’ में नजर आईं।
इसके बाद उन्होंने ‘अलक्ष्मी – हमारी सुपर बहू’ में अलक्ष्मी का किरदार निभाया। बाद में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ में अमी के किरदार में दिखी थीं। इसके बाद वह सोनी पल के शो खुशियों की गुल्लक आशी में नजर आईं।
‘स्वरागिनी’ में हेली ने स्वरा माहेश्वरी का किरदार निभाया था। 2016 में शाह ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 9 में दिखी थीं। अभिनेत्री को बाद में ‘देवांशी’, ‘सूफियाना प्यार मेरा’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘इश्क में मरजावां 2’ जैसे कई अन्य शो में देखा गया।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी