दमिश्क, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बुधवार तड़के सीरिया के होम्स प्रांत में लक्षित क्षेत्रों पर इजरायली मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
होम्स में स्वास्थ्य निदेशक मुस्लिम अल-अतासी ने मीडिया को बताया कि हमले के कारण होम्स शहर में अल-हमरा स्ट्रीट पर एक आवासीय इमारत के ढहने के बाद बचाव अभियान के समापन के बाद मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इजरायल ने स्थानीय समयानुसार रात लगभग 12:30 बजे उत्तरी लेबनानी क्षेत्र त्रिपोली से होम्स शहर और उसके आसपास के विभिन्न स्थलों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया।
सीरियाई वायु रक्षा द्वारा कई मिसाइलों को रोका गया और नष्ट कर दिया गया, कुछ अन्य अल-कुसैर ग्रामीण इलाके में गिरे, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग लग गई।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हमले के बाद होम्स और उसके आसपास के इलाकों में नौ विस्फोट सुने गए।
यह हमला सीरिया में सैन्य स्थलों पर इजरायली हमलों की सीरीज में नया था और ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इजरायल ने होम्स के बाहरी इलाके में लेबनानी हिजबुल्लाह से संबंधित साइटों पर भी गोलाबारी की।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी