जबलपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में सीलिंग प्रविष्टि विलोपन, उपरांतखसरा वितरण का शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में आधारताल, गोरखपुर, रांझी, पाटन और जबलपुर अनुविभाग के 389 आवेदनों में से 303 आवेदनों में खसरा के कैफियत कॉलम में दर्ज सीलिंग विलोपित किया गया.
मौके पर 152 भूमि स्वामियों को खसरा के नकल वितरित की गई. पहले खसरा के कॉलम नंबर 12 में सीलिंग दर्ज होने से रजिस्ट्री,बंटवारा, नामांतरण आदि समस्या होती थी, लेकिन अब केफियत कॉलम में दर्ज सीलिंग विलोपित इनसे मुक्ति मिलेगी. सीलिंग विलोपित खसरा नकल वितरण के अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नाथूराम गोंड़ सहित संबंधित अनुभाग के एसडीएम व तहसीलदार मौजूद थे.