नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस) प्रथम गोसाईं के नाबाद अर्धशतक की मदद से सीवीएस कॉलेज ने जाकिर हुसैन कॉलेज को द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 6 विकेट से पराजित किया।
इस अवसर पर पीजीडीएवी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कृष्णा शर्मा, डॉ. विकास गुप्ता (कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय), भारत भूषण अरोड़ा (सुविख्यात समाज सेवी) ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
डॉ. विकास गुप्ता ने सिक्का उछालकर मैच शुरू कराया। जाकिर हुसैन कॉलेज टीम टॉस जीतकर 20 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। हार्दिक ने 35 और शौर्य सूद ने 28 रन बनाए। सुमित अरोड़ा ने तीन और तुषार व आर्यन ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में सीवीएस कॉलेज ने 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। उनकी ओर से प्रथम गोसाईं ने 27 गेंदों में नाबाद 50 और यश मक्कड़ ने 21 रन बनाये। अंशु कौशिक ने 2 विकेट चटकाए।
प्रो. राकेश कुमार और प्रो. सुरेंद्र सिंह (वाणिज्य विभाग, पीजीडीएवी कॉलेज) द्वारा सी.वी.एस. कॉलेज के प्रथम गोसाईं को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
–आईएएनएस
आरआर/