चौरई, देशबन्धु. आज स्वच्छता विभाग की सभापति एवम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भाजपा एवम अपने समाज की जिला पदाधिकारी पार्षद नीलू निर्मलकर अन्य पार्षद सभापति महेंद्र वर्मा पार्षद अमित चौरसिया अन्य नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर नगर की व्यवस्थाको दुरुस्त करने की मांग की ज्ञात रहे कि चौरई में नगरपालिका में भाजपा की सत्ता है.
फिर अपनी ही दल के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर सुधार की मांग प्रशासन से करना अपनी कहानी स्वयं कहती है सभापति नीलू निर्मलकर का आरोप है कि उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है सामने दीपावली है नगर में कचरा बहुत निकल रहा है नगर की सफाई के लिए नगरपालिका में 6 वाहन खरीदे गए पर सिर्फ दो वाहन ही चल रहे है इतना बड़ा नगर जिसकी आवादी 30हजार के करीब है.
15 बार्ड का शहर है नगर में गंदगी बजबजा रही है पर सी एम ओ का इस दिशा में कोई सकारात्मक सोच नही है 4 गाड़ी बंद पड़ी है नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को चेतावनी दी कि वे व्यवस्था तत्काल बनाये अन्यथा वे नगरपालिका के सामने अनशन पर बैठ जाएंगी.