चंड़ीगढ़, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा की एसपी के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस वीडियो पर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा, ”सरकार को इसकी पूरी जानकारी थी। एजेंसियों को भी यह मालूम था कि यह व्यक्ति यहां घूम रहा था और यह सब योजनाबद्ध तरीके से हो रहा था। अब सवाल यह उठता है कि किसकी योजना थी, क्या योजना थी? एनआईए से इसकी जांच कराना बेहतर रहेगा, क्योंकि इसमें अंतरराष्ट्रीय अपराध भी शामिल है।”
आगे कहा, ”अगर हमारे देश की एजेंसियां इस पर कार्रवाई करती हैं, तो यह एक अच्छी बात होगी। अब यह तो पंजाब सरकार की ईमानदारी पर निर्भर करता है, तभी यह जांच हो पाएगी। मगर पता नहीं, इनकी क्या सोच है, क्योंकि केजरीवाल की राजनीति देश के लिए ठीक नहीं है।”
बता दें कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार को एक शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश की। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन, गोली दीवार में लगने के कारण वह सुरक्षित बच जाते हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी उस शख्स को पकड़ लेते हैं।
सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनकी सुरक्षा के लिए एक एआईजी, दो एसपी, दो डीएसपी समेत लगभग 200 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात कर दिया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/सीबीटी