नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सरकार के आवासन और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ‘सुपर स्वच्छ लीग-2024’ में नोएडा को ‘गोल्डन सिटी’ के रूप सेलेक्ट किया गया है। इस लीग में पूरे देश में 12 अग्रणी स्वच्छ शहरों को चुना गया। यह सेलेक्शन बिग सिटी की 3 से 10 लाख की आबादी श्रेणी में किया गया।
‘गोल्डन सिटी’ में शामिल होने वाला नोएडा उत्तर प्रदेश में पहला शहर है। इस लीग में अलग-अलग श्रेणी के शहरों को चयनित किया जाता है। यह चयन स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार बेहतर रैंकिंग को देखकर किया जाता है। इस लीग में स्मॉल सिटी, वेरी स्मॉल सिटी, मीडियम सिटी, बिग सिटी और मिलियन प्लस सिटी की श्रेणी है। इसमें नोएडा मीडियम सिटी की श्रेणी में आता है। यह श्रेणी आबादी के हिसाब से निर्धारित की जाती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार नोएडा को 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में दूसरा स्थान मिला था। जबकि, पिछली बार इसी श्रेणी में नोएडा को पांचवां स्थान मिला था। वहीं, प्रदेश में लगातार दूसरे साल भी नोएडा पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा नोएडा को पहली बार वाटर प्लस श्रेणी में सर्टिफिकेट मिला।
इसके अलावा इस बार भी गार्बेज फ्री सिटी में फाइव स्टार रैंकिंग मिली है। इसी को देखते हुए नोएडा को ‘सुपर स्वच्छ लीग-2024’ में ‘गोल्डन सिटी’ के रूप में चयनित किया गया।
नोएडा में लगातार साफ-सफाई को लेकर समय-समय पर अलग-अलग अभियान चलाए जाते हैं। विशेष तौर पर सीवेज और स्वीपिंग की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कराई जाती है।
इसके अलावा शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लाइटिंग का भी काफी काम नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में किया गया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम