जबलपुर. रांझी सिविल अस्पताल में ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी से दो असामाजिक तत्वों ने शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए विवाद किया. सुरक्षा कर्मी के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि छोटी ओमती विक्टोरिया अस्पताल कैम्पस निवासी 26 वर्षीय पंचम यादव सिविल अस्पताल रांझी में सुरक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है. बीती रात वह अपनी ड्यूटी पर अस्पताल की बाउंड्रीवाल के पास मेन गेट पर था. उसी समय अस्पताल परिसर गोकलपुर के पीछे रहने वाला विनय व उसका दोस्त पहुंचे और पंचम से शराब पीने के लिये पांच सौ रुपयों की मांग करने लगे.
पंचम ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी, इसी दौरान विनय के साथी ने चाकू निकालकर पेट में मारने की कोशिश की, पंचम ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके दोनों हाथ की उंगलियों में चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.