बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन वैश्विक सप्लाई चेन के मिश्रित विकास का लाभार्थी और रक्षक है।
हम उच्च स्तरीय खुलेपन पर कायम रहकर विभिन्न देशों के साथ सुरक्षित, स्थिर, सुगम, कुशल और पारस्परिक लाभ व साझी जीत वाली वैश्विक व्यावसायिक श्रृंखला व्यवस्था की स्थापना करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार पहला चीन अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्द्धन मेला अगले सप्ताह पेइचिंग में आयोजित होगा। यह विश्व में सप्लाई चेन से केंद्रित पहला राष्ट्र स्तरीय मेला होगा।
संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने बताया कि यह मेला चीन द्वारा वैश्विक सप्लाई चेन की स्थिरता और सुगमता के लिए स्थापित एक खुला मंच है। पहले मेले में स्मार्ट गाड़ी, हरित कृषि, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी और स्वस्थ जीवन पांच श्रृंखलाएं और सप्लाई चेन सेवा प्रदर्शनी क्षेत्र शामिल होगा।
अब तक 55 देशों व क्षेत्रों के 500 से अधिक देशी विदेशी उद्यमों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस