नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। बिजवासन विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं।
पंजाब के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह मंगलवार को सुरेंद्र भारद्वाज के रोड शो में शामिल हुए। हरभजन सिंह रोड शो के दौरान बिजवासन विधानसभा में क्रिकेट के ग्राउंड पर भी पहुंचे, जहां टूर्नामेंट चल रहा था। यहां पर उन्होंने खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ भी दिया।
रोड शो के खत्म होने के बाद सुरेंद्र भारद्वाज ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह के रोड शो में शामिल होने से सभी उत्साहित हैं। हिंदुस्तान की धड़कन, हिंदुस्तान की शान, हिंदुस्तान की जान हरभजन सिंह बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में आए। उनके आने से हर एक बच्चा, हर एक मेरी बहन और एक-एक मेरी मां उत्साहित थी कि हिंदुस्तान के स्टार आए हैं, जो वर्ल्ड कप के विजेता हैं। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाए थे।
सुरेंद्र भारद्वाज ने आगे कहा कि हरभजन सिंह बिजवासन विधानसभा को संदेश देकर गए हैं कि आपको दिल्ली में ईमानदार सरकार चुननी है। आम आदमी पार्टी की सरकार चुननी है। अरविंद केजरीवाल को चुनना है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि पांच फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर सुरेंद्र भारद्वाज को विजयी बनाना है।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।
–आईएएनएस
एफजेड/