कोच्चि, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने केरल के कोच्चि नगर के मुनंबम में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। एर्नाकुलम के तटीय गांव मुनंबम के 610 परिवार वक्फ बोर्ड द्वारा दावा की गई अपनी जमीन पर राजस्व अधिकार की मांग कर रहे हैं।
सुरेश गोपी ने आश्वासन दिया कि मोदी सरकार और भाजपा प्रदर्शनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ रहेगी।
उन्होंने कहा कि एक बार संसद में पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो जाएगा और कानून बन जाएगा, तो मुनंबम सहित देश में सभी वक्फ अतिक्रमण का समाधान हो जाएगा।
मुनंबम गांव के 610 परिवारों की जमीन पर 2019 में वक्फ बोर्ड ने दावा किया था। 2022 में उनसे कहा गया कि वे अपनी संपत्तियों का भूमि कर नहीं चुका सकते। राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया था और उन्हें कर का भुगतान करने की अनुमति दी थी।
इसके बाद वक्फ संरक्षण समिति ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसमें उन्हें टैक्स चुकाने की इजाजत दी गई थी। मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित है।
परिवारों के मुताबिक, यह जमीन 1950 में सिद्दिकी सैत ने शैक्षणिक उद्देश्य के लिए फारूक कॉलेज को दी थी।
उनका कहना है कि यह वक्फ भूमि नहीं है और उन्होंने फारूक कॉलेज के प्रबंधन को जमीन के लिए भुगतान किया था।
इस बीच सरकार ने कहा है कि वे इन लोगों की सुरक्षा करेंगे और चूंकि मामला उच्च न्यायालय में है इसलिए वे फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/एबीएम