सुल्तानपुर, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को एक प्रत्याशी घोड़े पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचा। घोड़े पर सवार लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी को देखकर लोग दंग रह गए।
सिरवारा रोड स्थित मलिन बस्ती के रहने वाले बबलू चौधरी वाल्मीकि सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। रोजगार के चक्कर में लोग यहां से बाहर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यदि मैं सांसद बनता हूं तो बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।” इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा, बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि संकट के समय में ये लोग हमारे समाज के साथ खड़े नहीं होते हैं।
बता दें, इस सीट से भाजपा ने मेनका गांधी को, सपा ने राम भुआल निषाद को और बसपा ने उदराज वर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
–आईएएनएस
पीएसके/एसजीके