मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फैंटसी-थ्रिलर-रोमांस से भरपूर ‘सुहागन चुड़ैल’ सीरियल में बंगाली एक्ट्रेस देबचंद्रिमा सिंघा रॉय दीया के रोल में हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनका किरदार एक बहादुर महिला का है, जो अपने सुहाग के लिए चुड़ैल से भी लड़ जाती हैं।
देबचंद्रिमा कोलकाता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और अब ‘सुहागन चुड़ैल’ के जरिए हिंदी टीवी में कदम रख रही हैं।
उन्होंने कहा, ”जब मैंने पहली बार दीया के किरदार के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है, जिसे मैं जाने नहीं दे सकती। एक एक्टर के तौर पर, मैं हमेशा टफ रोल को पसंद करती हूं, जो मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मेरी मदद करते हैं। दीया का किरदार बिल्कुल उसी तरह का है, एक बहादुर और मजबूत महिला का… जो अपने सुहाग के लिए सुपरनैचुरल लड़ाई लड़ती है।”
देबचंद्रिमा को लगता है कि वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।
देबचंद्रिमा ने कहा, ”मैं निया शर्मा और जैन इबाद खान जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करके काफी खुश हूं। उनका एक्सपीरियंस और गाइडेंस लाजवाब है, और मुझे विश्वास है कि यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।”
‘सुहागन चुड़ैल’ में निया शर्मा चुड़ैल निशिगंधा के रोल में, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय ने दीया के किरदार में और जैन इबाद खान मोक्ष की भूमिका में हैं।
सीरियल की कहानी में चुड़ैल (निया शर्मा) को परम शक्ति हासिल करने के लिए 16 श्रृंगार शक्तियों को पूरा करना होगा और उसकी 16वीं शक्ति सिंदूर है। इसे लेने के लिए उसे अपने जीवन में 16वें पुरुष को खत्म करना होगा।
‘सुहागन चुड़ैल’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे कलर्स पर प्रसारित होती है।
-आईएएनएस
पीके/एसकेपी
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फैंटसी-थ्रिलर-रोमांस से भरपूर ‘सुहागन चुड़ैल’ सीरियल में बंगाली एक्ट्रेस देबचंद्रिमा सिंघा रॉय दीया के रोल में हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनका किरदार एक बहादुर महिला का है, जो अपने सुहाग के लिए चुड़ैल से भी लड़ जाती हैं।
देबचंद्रिमा कोलकाता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और अब ‘सुहागन चुड़ैल’ के जरिए हिंदी टीवी में कदम रख रही हैं।
उन्होंने कहा, ”जब मैंने पहली बार दीया के किरदार के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है, जिसे मैं जाने नहीं दे सकती। एक एक्टर के तौर पर, मैं हमेशा टफ रोल को पसंद करती हूं, जो मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मेरी मदद करते हैं। दीया का किरदार बिल्कुल उसी तरह का है, एक बहादुर और मजबूत महिला का… जो अपने सुहाग के लिए सुपरनैचुरल लड़ाई लड़ती है।”
देबचंद्रिमा को लगता है कि वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।
देबचंद्रिमा ने कहा, ”मैं निया शर्मा और जैन इबाद खान जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करके काफी खुश हूं। उनका एक्सपीरियंस और गाइडेंस लाजवाब है, और मुझे विश्वास है कि यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।”
‘सुहागन चुड़ैल’ में निया शर्मा चुड़ैल निशिगंधा के रोल में, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय ने दीया के किरदार में और जैन इबाद खान मोक्ष की भूमिका में हैं।
सीरियल की कहानी में चुड़ैल (निया शर्मा) को परम शक्ति हासिल करने के लिए 16 श्रृंगार शक्तियों को पूरा करना होगा और उसकी 16वीं शक्ति सिंदूर है। इसे लेने के लिए उसे अपने जीवन में 16वें पुरुष को खत्म करना होगा।
‘सुहागन चुड़ैल’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे कलर्स पर प्रसारित होती है।
-आईएएनएस
पीके/एसकेपी