जबलपुर. सूने घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिय. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है. पुलिस को अज्ञात चोर के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
अधारताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार प्रजापति उम्र 57 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्राइवेट काम करता है. उसने एक मकान राज परिसर में अपने बेटे राहुल प्रजापति के लिये लिया था जिसमें राज निवास करता था जो लगभग एक माह पूर्व रायगढ़ जॉब करने चला गया है.
मकान मे ताला लगा हुआ था दिनंाक 24-10-24 को रात लगभग 9-30 बजे पड़ौसी डॉ पाण्डे जी ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है उसने जाकर देखा घर का सामान बिखरा हुआ था तथा आलमारी में रखा एक लेपटॉप एचपी कम्पनी का , सोने का छोटा मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, एक चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी नहीं थी कोई अज्ञात चोर दिनंाक 23-10-24 की दरम्यानी रात ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.