जबलपुर. सूने घर को निशाना बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने सिविल लाइन थानान्तर्गत दो चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से दस लाख रुपये के जेवरात,पांच हजार नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया है. उसका साथी फरार है,जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
तुलसी अहिरवार उम्र 43 वर्ष निवासी सिंधी केम्प के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सिविल लाईन में मैडम के घर पर खाना बनाती है. घर की देखरेख के लिये सुबह 9-30 बजे से शाम के 6 बजे तक मेडम के घर में रहती है . मेडम 26 अक्टूबर को श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल चली गई थी. वह अगले दिन शाम को रोज की तरह उसने दिया बाती तथा बंगले की लाइट चालू करके घर के मेन गेट एवं बाउंड्री गेट में ताला बंद करके अपने घर चली गयी थी.
दोनों तालों की चाबी उसके पास ही रहती हैं . वह 28 अक्टूबर की सुवह लगभग 10 बजे वह बंगले मंे आयी देखी कि बंगले के बाउण्ड्री गेट में ताला लगा हुआ. मेन गेट प्रवेश द्वार का ताला खुला हुआ जमीन पर पड़ा था. उसने तुरंत मेडम को मोबाइल से सूचना दी. अंदर गयी देखा कि मेडम के बेडरूम का ताला टूटा था जिसकी चाबी मेडम अपने पास रखती हैं.
बेडरूम में रखी अलमारी खुली थी कपड़े नीचे पड़े थे अलमारी का लॉकर टूटा था एवं बेड पर ज्वेलरी के वाक्स खाली पड़े थे उसने सभी जानकारी मेडम केा बतायी तो मेडम ने बताया कि आलमारी के लाकर में 2 बड़े सोने के कंगन, 2 चूड़ी, , एक मंगलसूत्र, एक चौन हारनुमा, 1 अंगूठी, कान की बाली, 5 सेट कान के टाप्स, चांदी के 3 सिक्के, चंादी की बड़ी गिलास, पायल, बिछिया दो तीन सेट रखे होना बतायी जो गायब थे. कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चंादी के जेवर चुरा ले गया है.
इसी प्रकार सपना श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष निवासी नवयुग कॉलेज के पास प्रेस्टीज होम्स अपार्टमेण्ट के ग्राउण्ड फ्लोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लगभग 2 माह पहले अपने बेटे सक्षम के पास गुड़गांव गयी थी एवं पति भी 4 अक्टूकर केा गुड़गांव आ गये थे . उन्हें 28 अक्टूबर की सुवह पड़ैास मे रहने वाले के.टी.सेमुअल ने उसके पति अनिल श्रीवास्तव को मोबाइल पर सूचना दी कि आपके आंगन और हॉल का दरवाजा खुला हुआ है.
मेडिकल दुकान में तोडफोड कर दुकान संचालक को पीटा
शायद चोरी हो गयी है वह अपने पुत्र ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ दिल्ली से फ्लाइट से जबलपुर आयी एवं घर आकर देखी मकान का आंगन के दरवाजे का ताला नहीं था गेट खुला था एवं मकान का मुख्य दरवाजा खुला था उसके घर में अलमारी में चांदी के सिक्के तथा नगदी लगभग 20 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही गोपी किशन धुर्वे उम्र 27 साल निवासी पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम हाल सूजी मोहल्ला छोटा फुहारा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने साथी गोविंद जाटव बंगाली कालोनी नर्मदापुरम साथ मिलकर दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.