जबलपुर. संजीवनी नगर की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर गजरथ कालोनी निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र प्रजापति पेश से फोटोग्राफर है. 22 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे वह अपनी पत्नी प्रिया प्रजापति के साथ घर में ताला लगाकर अपनी ससुराल रामपुर गया था. बीती शाम जब वे वापस आये तो घर के मुख्य द्वार का लॉक कुंदा टूटा था.
अंदर जाने पर अंदर के दरवाजे के लाक टूटा था. पीछे के कमरे में रखी 2 अलमारी जिनके लॉक एवं कुंदा टूटे थे. अलमारी में रखे जेवर चांदी का करधन, गुच्छे, 13 जोड़ी बिछिया, सोने का एक पैकेट, एक बाली एवं नकदी 12 हजार रूपये नहीं थे. कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.