जबलपुर. अधारताल थानातंर्गत महाराजपुर मैत्रीनगर शिवधाम कालोनी स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मी के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती जेवर व नगदी पार कर दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि महाराजपुर शिवधाम कालोनी निवासी 53 वर्षीय राजेन्द्र सिंह सिविल लाईन जेक्शन पेट्रोल पंप में काम करता है. 19 नवंबर को वह अपने काम पर चला गया था. उसकी पत्नी विमलेश सिंह घर में ताला लगाकर मोहल्ले की अन्य औरतों के साथ बागेश्वर धाम चली गई थी.
जीआईएफ में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल
दूसरे दिन सुबह जब राजेन्द्र सिंह काम से घर लौटा तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा बेडरूम वाले कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के दो मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, एक लाकेट, एवं चांदी की पायल बिछिया तथा नगद 15 हजार रूपये गायब थे. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.