जबलपुर. संजीवनी नगर भूकंप कालोनी से बुंदेला परिवार उपचार के लिये झांसी गया हुआ था, यहां सूने मकान का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती जेवर पार कर दिये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि भूकंप कालोनी महावीर नगर निवासी 25 वर्षीय आशीष सिंह बुंदेला अपनी पत्नी व नाना-नानी के साथ रहते है. 26 नवंबर को वे अपने घर में ताला लगाकर नानी का उपचार कराने के लिये परिवार सहित झांसी गये थे. बीते दिवस उनके दोस्त आदित्य ने फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. वापस आकर उन्होंने देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.
घर में लगे सीसीटीव्ही के डीवीआर के तार टूटे हुए थे. बेडरूम में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने का हार, दो अंगूठी, चांदी की पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी झुमकी, करधन, दो गाडिय़ों की आरसी बुक, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड गायब थे. कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवर व दस्तावेज चुरा ले गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.