जबलपुर. सूने मकान में चोरी करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी नवयुवक है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रूपये के जेवरात व नगदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही की.
गौरतलब है कि मझौली थानान्तर्गत रात्रि अनिल पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी मझौली परिवार सहित पैतृक गांव कंजइ गया था. युवक 30 दिसम्बर की दोपहर को वापस लौटा तो देखा कि उसके मकान में ताला टूटा हुआ है और सामान फैला हुआ पड़ा है. दोनो कमरों की आलमारियांे केद ताले टूटे है और उसमें रखे सोने का एक मोहन हार,एक रानीहार, चार अंगूठी, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी कान के सुई धागा झाला, गले का चिक सेट तथा नगदी 50 हजार रूपये गायब थे. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी.
एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मझोली जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी. गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही पंकज मरावी पिता कन्हैया मरावी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भरहुत थाना कोतवाली जिला उमरिया हाल निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी एवं अरविंद गौड़ पिता वीरेन्द्र गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी तथा मोहित उर्फ सोनम उर्फ चिकना पिता सिंगार सिंह गौड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला ग्राम राजा सैलया थाना बाकल जिला कटनी को अभिरक्षा में लेते हुये.
पूछताछ करने पर तीनों नें मझोली में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियेां की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर सोने का रानी हार , मंगलसूत्र, गले का सैट, पंजाबी झाला, सुई धागा कान के, अंगूठी, कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल कंमाक एमपी 54 जेड बी 6589 को जब्त करते हुये नगदी रूपये के सम्बंध में पूछने पर खर्च कर देना बताये.