जबलपुर. शहर के संजीवनी नगर क्षेत्र के एक सूने मकान में रहस्यमय परिस्थितियों में बीती रात लगी आग में लगभग 12 निर्दोष श्वानों और पक्षियों की मौत हो गई. श्वान प्रेमी (डॉग लवर्स) महिला ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई. मामले में शिकायत पुलिस जांच में जुट गई हैं. पीडि़त डॉग लवर्स महिला ने जहां पड़ोसियों पर आग लगाने का आरोप लगाया वहीं पुलिस द्वारा प्रारंभिक विवेचना के बाद आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं.
स्थानीयजनों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात संजीवनी नगर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सुनसान मकान में आग लगने से 12 श्वानों की जलकर मौत हो गई. इस घटना में कुछ पक्षियों ने भी दम तोड़ा. वहीं, डॉग लवर्स का आरोप है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह पूरा मामला संजीवनी नगर थाने अंतर्गत संजीवनी नगर इलाके का है. जहां रविवार की बीती रात एक सूने मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में बंद करीब एक दर्जन कुत्ते समेत पक्षियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि उस मकान की महिला काजल कुंडू थोड़ी देर के लिए किसी काम से बाहर घर पर ताला लगाकर गई थी. फिर अचानक से आग लग गई. हादसे की जानकारी मिलते ही डॉग लवर काजल कुंडू भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. आग में न केवल डॉग्स बल्कि घर में पले कुछ पक्षियों के साथ घर का सामान भी जलकर राख हो गया था. मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
महिला ने लगाया यह आरोप
डॉग लवर काजल कुंडू का कहना है कि आग लगने का अब तक कोई कारण समझ में नहीं आया. उनके मुताबिक, आग न तो शॉर्ट सर्किट से लगी और न ही घर में कुछ ऐसा सामान था कि जिससे आग लग जाए. काजल ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों को उनके श्वानों से परेशानी थी. यही कारण है कि घर आग लगाकर डॉग्स की हत्या की गई है.
किराए के मकान में रहती है महिला
डॉग लवर काजल कुंडू पिछले कई सालों से जबलपुर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग में पढ़ाने का काम करती है. इससे पहले कुछ प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ाने का काम कर चुकी है. फिलहाल, इस घटना से आहत महिला अपने घर कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. इधर, संजीवनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.