जबलपुर. पांच पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस कंट्रोल रूम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक रूप राम पटेल थाना बेलबाग कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह थाना गोसलपुरए कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री यशवंत सिंह रघुवंशी थाना कोतवाली, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल कुशवाहा पुलिस लाईन एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक लल्लू प्रसाद चतुर्वेदी पुलिस लाईन एमटी शाखा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के द्वारा सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पेंशन, ग्रेच्युटी के दस्तावेज प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने कहा कि आप सभी कीे 33 से 40 साल तक की सेवा अवधी शानदार, यादगार एवं बेदाग रही है. आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे. आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई.