नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली के मुस्तफाबाद में बुधवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े पर आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण दिया गया है।
मोहन सिंह बिष्ट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी का संकल्प है कि गरीबों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम में दिव्यांगों की आवश्यकताओं के अनुसार कई तरह के सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन्हें चलने में असमर्थता है, उन्हें ट्राइसाइकिल और बैसाखी दी गई हैं। पीएम मोदी की सोच है कि गरीबों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने जीएसटी स्लैब दरों में कमी को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस कटौती से आम जनता को काफी राहत मिली है और कई वस्तुएं सस्ती हुई हैं।
मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मुस्तफाबाद विधानसभा में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोबन सिंह बिष्ट के द्वारा आयोजित विकलांग एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग व जीएसटी रिफॉर्म के तहत जनहित में किए गए सुधारों तथा जीएसटी बचत उत्सव के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभों पर भी चर्चा की गई।
दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया तथा जीएसटी रिफॉर्म के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई। दुकानदारों और उपभोक्ताओं में पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ के आह्वान और जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर अत्यंत उत्साह व उल्लास देखने को मिला।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी