मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सैफ अली खान के घर का दौरा किया।
हमलावर ने सैफ अली खान की बिल्डिंग के बगल की एक अन्य बिल्डिंग से कूदकर उनके भवन में घुसने की कोशिश की थी। क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी का मकसद क्या था और वह उस बिल्डिंग तक कैसे पहुंचा।
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ। हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई।
अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल, वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता की सर्जरी सफल हो चुकी है। वह अब ठीक हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।
वहीं, अभिनेता की टीम ने उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया। अभिनेता की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। टीम की तरफ से कहा गया है कि हम सभी आप लोगों की प्रार्थना के लिए अपनी तरफ से आभार प्रकट करते हैं।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी