लेह, 30 सितंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एसडी सिंह के नाम से सोनम वांगचुक को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। इस वीडियो को लेकर लोगों में भ्रम और गुस्सा फैल रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को एआई जनरेटेड करार दिया है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया है और कहा है कि वीडियो एआई जेनरेटेड है। इस बीच पीआईबी की ओर से जारी की गई जानकारी में साफ कहा गया है कि डीजीपी लद्दाख डॉ. एसडी सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
पीआईबी ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- “एक डिजिटल रूप से बदला गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि लद्दाख के डीजीपी डॉ. एसडी सिंह ने कहा है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी रक्षा मंत्री के निर्देश पर की गई थी। यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है।”
पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में बताया गया कि डीजीपी लद्दाख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इस वायरल वीडियो का असली और बिना एडिट किया गया वर्जन आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
पीआईबी ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे डीपफेक वीडियो एआई तकनीक की मदद से तैयार किए जाते हैं, जिनका मकसद आम जनता को गुमराह करना और समाज में भ्रम, घबराहट और अस्थिरता फैलाना होता है।
फैक्ट चेक टीम ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या जानकारी को बिना पुष्टि के साझा न करें। साथ ही, अगर किसी को ऐसा भ्रामक या संदिग्ध कंटेंट मिले तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें।
–आईएएनएस
वीकेयू/वीसी