मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अनुभवी एक्ट्रेस सोनी राजदान ने एक नोट पोस्ट कर कॉलेज जाने या ‘बॉम्बे’ में डबल डेकर बेस्ट बसों में दोस्तों से मिलने के लिए अपने पुराने दिनों के बारे में बात की। सोनी राजदान ने कहा कि उन्हें शोर-शराबे वाली सीढ़ियां चढ़ने और आगे की सीटें खाली मिलने का रोमांच अभी भी याद है।
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर पुरानी बेस्ट बस और एक नई बस की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”एक और आइकन हमें अलविदा कह गया।
पहले बॉम्बे और मुंबई की डबल डेकर बस, जिसके साथ मैं बड़ी हुई… और जिसे मैं हर दिन कॉलेज जाते समय और कोलाबा में दोस्तों से मिलने के लिए इस्तेमाल करती थी। शोर-शराबे वाली सीढ़ियां चढ़ने और आगे की सीटें खाली मिलने का रोमांच अभी भी याद है। वहां से सड़कें आकर्षक लगती थीं।”
केवल एक राइड ने ही व्यक्ति को सोचने के लिए बहुत कुछ दे दिया। मुझे भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर कुछ इमारतों की निकटता याद है और कई बार मुझे वहां के कमरों की झलक मिल जाती थी। हर उस दिशा में जीवन अस्त-व्यस्त था जहां लोग अपना दिन बिताते थे…चाहे खाना हो या सफ़ाई करना हो या बच्चे को तैयार करना।
डबल-डेकर बसों को अलविदा कहते हुए, उन्होंने कहा, “यदि मैं एक आर्टिस्ट होती तो वह सब मेरी प्रेरणा होती, और मेरे ‘घर’ अब तक कहीं न कहीं किसी गैलरी में आर्ट के काम होते। हो सकता है कि मुझे कुछ विरासत में अपनापन मिला हो शायद वास्तुकार पिता! आजकल भले ही नई प्यारी बसों से यात्रा न की जाए, लेकिन मुझे पुरानी बसें बहुत याद आती हैं। अलविदा बॉम्बे बसें।”
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी