नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, एलपीजी सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत कई बड़े वादे किए हैं। हालांकि, भाजपा के संकल्प पत्र पर अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। आप नेता सोमनाथ भारती ने संकल्प पत्र को फर्जी बताया।
सोमनाथ भारती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मुझे देखकर बड़ा आश्चर्य लगा कि भाजपा के पास न तो विजन है और न ही मूल विचार है। इनको बस एक चीज आती है, पहले कॉपी करो और फिर आम आदमी पार्टी के सीएम को गालियां दो। इसके बाद उनकी स्कीम को ही कॉपी कर लो।”
उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा, “पिछली बार उन्होंने अपने वादों को जुमला कह दिया था। इनमें शर्म तो है ही नहीं, चुनाव के बाद बोल देंगे कि यह जुमला था। महाराष्ट्र में इन्होंने वादे किए, लेकिन उसे पूरा भी नहीं किया। क्या मालूम ऐसा दिल्ली में भी हो। जब दिख रहा है कि हमारा कुछ नहीं होगा तो वह कुछ भी कह सकते हैं। भाजपा ने दिल्ली में झुग्गी तोड़ने का काम किया।”
सोमनाथ भारती ने कहा, “केजरीवाल की वजह से दिल्ली में स्कूल वर्ल्ड क्लास हुए, लेकिन अगर भाजपा होती तो शायद स्कूलों की हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही कुछ मोहल्ला क्लिनीक के साथ भी होता। हालांकि, हर बार भाजपा वादा करती थी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने संकल्प पत्र में यह वादा नहीं किया। इसका मतलब वह भी जान रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल को जीत मिलेगी और यहां की जनता आप को वोट देगी। अगर इनको पता होता कि वह जीत रहे हैं तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की बात बोल चुके होते। भाजपा का संकल्प पत्र निराशाजनक है और दिल्ली वालों के साथ छलावा है।”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी गरीबों को गरीबी से बाहर निकालकर अमीरी की ओर ले जाना चाहती है। हमारा उद्देश्य है कि उन्हें शिक्षा मिले और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। साथ ही फ्री बिजली-पानी देना चाहते हैं। पीएम मोदी एक नकली प्रधानमंत्री हैं।”
भाजपा द्वारा महिलाओं को 2,500 रुपये देने के ऐलान पर सोमनाथ भारती ने कहा, “जब आप ने ऐलान किया था कि महिलाओं को 2,100 रुपये दिए जाएंगे तो उन्हें बुरा लगा था और कहा था कि यह तो फ्री की रेवड़ी है। भाजपा अपने विचारों से दिवालिया है, इनके पास अपना कुछ भी नहीं है।”
मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले के आरोपों पर उन्होंने कहा, “भाजपा को पहले लोगों से जाकर बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि उन्हें घर बैठे लोगों को दवाओं के अलावा क्या-क्या सुविधाएं मिली हैं। (भाजपा अध्यक्ष) जे.पी. नड्डा सिर्फ ख्याली पुलाव बना रहे हैं। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वह मेरे साथ चलें और उन्हें दिखाता हूं कि मोहल्ला क्लिनिक कैसे काम करता है।”
भाजपा द्वारा आयुष्मान योजना को लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह एक फ्रॉड योजना है, जिसके माध्यम से इन्होंने सिर्फ अपने दोस्तों के पेट भरे हैं। भाजपा की आयुष्मान योजना से एक भी व्यक्ति का इलाज नहीं हो सकता। वह कहते हैं कि आपके पास टीवी, मोबाइल और बाइक नहीं होनी चाहिए। मैं इसे एक फ्रॉड योजना मानता हूं और इससे जनता को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे