नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया का चलन है। हर कोई अपनी खुशी, बड़ी उपलब्धि और यहां तक की गम भी अपने ऑनलाइन फ्रेंड और फैंस के साथ शेयर करता है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं और दूसरों को ट्रोल करते हैं। ऐसा ही कुछ पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के साथ हुआ है।
पेरिस ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाने वाली देश की यह बेटी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है।
मनु ने ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इन जीतों के साथ, वह ओलंपिक के एक संस्करण में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं।
उन्होंने खेलों में भारत के लिए पदकों की संख्या में पहला स्थान प्राप्त किया और भारत को मिले छह पदकों में से दो पदक जीते। हालांकि, अपनी जीत के साथ भारत लौटीं भाकर को इंटरनेट ट्रोल्स की आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें उन पर अपने पदकों का बहुत अधिक दिखावा करने का आरोप लगाया गया।
इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाकर ने एक्स पर इन आलोचनाओं के सामने अपनी बात रखी।
एक सम्मानजनक प्रतिक्रिया में उन्होंने लिखा, “पेरिस 2024 ओलंपिक में मैंने जो दो कांस्य पदक जीते हैं, वे भारत के हैं।
“जब भी मुझे किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाता है और इन पदकों को दिखाने के लिए कहा जाता है, तो मैं गर्व के साथ ऐसा करती हूं। यह मेरी खूबसूरत यात्रा को साझा करने का मेरा तरीका है।”
दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु 25 मीटर पिस्टल वर्ग में तीसरे पदक के बेहद करीब पहुंच गईं थी, जहां वह चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने शूटिंग में लगातार देश का मान बढ़ाया है और भविष्य में भी देश के लिए पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर