नोएडा, 31 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मस् (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर प्राप्त सूचना और पोस्ट (आत्महत्या, सामान गुम हो जाने, रात में महिलाओं को गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता, गुम हुये छोटे बच्चों को तलाश करना, घायल जानवरों और पक्षियों कों उपचार दिलाना आदि) के आधार पर मीडिया सेल व पीआरवी डायल 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कई मामलों में तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करते हुए पीड़ित की कांउसलिंग कराकर कई लोगों की जान बचाई है। इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किए हैं।
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तीन सालों में 211 सराहनीय कार्य किए गए तथा 193 घायल व्यक्तियों को समय से पुलिस सहायता प्रदान करते हुए पीड़ितों की जान बचाई गई है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवकों और महिलाओं को समय रहते बचाने का सराहनीय कार्य किया गया।
पुलिस मुख्यालय लखनऊ और सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर को मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त की गई। मामले में तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर पुलिस टीमों ने संवेदनशीलता के साथ युवकों और महिलाओं की काउंसलिंग की, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग समय पर किए गए ऐसे ही कुछ कामों की जानकारी साझा की गई है। जिनमें थाना दनकौर पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बचाई गई है।
घटना के मुताबिक इंस्टाग्राम पर युवक ने फांसी का फोटो डालकर आत्महत्या का संकेत दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया सेल द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को लोकेट किया, काउंसलिंग की और परिजनों को सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
इसी प्रकार थाना जेवर में भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने तनाव में आकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डाली थी। सोशल मीडिया सेल द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पर जेवर पुलिस ने तत्काल युवक को खोजकर काउंसलिंग की, समझाया और आत्महत्या का प्रयास विफल किया।
इसी प्रकार थाना बिसरख व दनकौर पुलिस ने भी इंस्टाग्राम पर युवक ने सुसाइड की पोस्ट डाली, जिसका लोकेशन बिसरख में मिला था। जिस पर सोशल मीडिया सेल द्वारा संंबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पर बिसरख और दनकौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक को खोजा, काउंसलिंग की और परिजनों को सौंप दिया था।
ऐसे ही एक और मामले में थाना इकोटेक-3 में एक युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डाल दी थी। सोशल मीडिया सेल द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पर इकोटेक-3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से युवक को लोकेट कर काउंसलिंग की और परिजनों को सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
थाना दनकौर में भी युवक ने परिजनों से नाराज होकर नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। सोशल मीडिया सेल द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पर दनकौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को मौके पर खोजा, काउंसलिंग की और सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। थाना
सूरजपुर में भी इंस्टाग्राम पर युवक ने आत्महत्या का पोस्ट डाला। इसके बाद सोशल मीडिया सेल द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई। इस पर सूरजपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से युवक को खोजा, काउंसलिंग की और परिजनों से संपर्क कर उसे सुरक्षित सौंप दिया।
इसी प्रकार थाना फेस-2 में एक महिला ने कमरे में बंद होकर दवाइयां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और लाइव वीडियो फेसबुक पर डाला था। उसे भी बचाया गया। फेस-2 पुलिस ने आरडब्ल्यूए की मदद से दरवाजा खुलवाया, महिला को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।
इसी प्रकार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पीआरवी डायल 112 गौतमबुद्धनगर द्वारा बीते तीन सालों में 211 सराहनीय कार्य किए गए तथा 193 घायल व्यक्तियों को समय से पुलिस सहायता प्रदान करते हुए पीड़ितों की जान बचाई गई है।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी