सीधी देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीण् सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में छीना झपटी करने वाले आरोपियों को मय वाहन स्कूटी व मोबाइल के गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि फरियादी विनोद पटेल पिता बाल्मीक पटेल निवासी डीही थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 20 नवम्बर 24 को काम से रामपुर नैकिन आया था.
जो बाद घर वापस जाते समय वाहन स्कूटी व आरोपीगण के वाहन मोटर साईकल से टक्कर हो जाने से आरोपीगण द्वारा फरियादी की स्कूटी व मोबाइल छीन ली गयी थी. अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना रामपुर नैकिन धारा 304/2 भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया. दौरान विवेचना तीनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर फरियादी की छीनी गयी स्कूटी एवं 2 नग मोबाइल कुल कीमत करीबन 80000 रुपए बरामद किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
उपर्युक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, उनि. कप्तान सिंह, संजय सोनी, महेन्द्र तिवारी, विजय मिश्रा एवं साइबर सेल सीधी से प्रधान आरक्षक आनंद कुशवाहा एवं आरक्षक प्रदीप मिश्रा की अहम भूमिका रही.