शहडोल, देशबन्धु. जिले की ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे तिराहे से तीन लोगों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों द्वारा स्कूटी से गांजा की तस्करी की जा रही थी. उनके कब्जे से 23 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में पुलिस से जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एस 3174 में सवार होकर यशवंत पटेल निवासी ग्राम बिजहा, पुष्पेंद्र पटेल निवासी ग्राम खड्डा और राजकुमारी पटेल निवासी ग्राम झरौसी अपने साथ ट्रॉली बैग रखे हुए हैं और यह लोग गांजा लेकर ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर स्कूटी को रोक लिया. पुलिस ने जब उनके पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 23 किलो पांच सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. इसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस अब यह पता लगा रही है, कि यह गांजा कहां से लाया गया था. इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उनि मोहन पडवार, सउनि गया प्रसाद कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, सुखदेव सिंह, अजीत यादव, माधुरी साहू, योगेन्द्र पाण्डेय एवं पुष्पेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.