मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जेल में बंद माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ छोटा राजन द्वारा दायर याचिका की सुनवाई स्थगित कर दी। छोटा राजन ने नेटफ्लिक्स की नई टेली-सीरीज, स्कूप की रिलीज रोकने की मांग की थी। अगली सुनवाई 7 जून को होगी।
वैकेशन जज शिवकुमार जी. डिगे ने कहा कि टेली-सीरीज पहले ही (आज) रिलीज हो चुकी है और सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया और मामले को अगले बुधवार को आगे की सुनवाई के लिए टाल दिया।
गैंगस्टर छोटा राजन ने 1 जून को टेली-सीरीज के निर्माताओं द्वारा उसके अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था और सांकेतिक 1 रुपया डैमेज की मांग की थी।
अपने वाद में छोटा राजन ने तर्क दिया था कि छह-एपिसोड के स्कूप के ट्रेलर में उनके नाम, छवि, आवाज और उनसे जुड़ी अन्य असंबद्ध चीजों का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि 11 जून, 2011 को मुंबई के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के पीछे कथित तौर पर उन्हें मुख्य मास्टरमाइंड के रूप में चित्रित करते हुए टेली-सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था।
–आईएएनएस
एसकेपी