नोएडा, 15 मई (आईएएनएस)। नारकोटिक्स और थाना सेक्टर-142 की संयुक्त टीम ने स्कूल और कॉलेज में गांजा सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1 लाख रुपए का गांजा मिला है। नारकोटिक्स टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि एनसीआर में ये गांजा कहां से सप्लाई किया जा रहा है।
बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान अजय कुमार साह पुत्र गंगा साह निवासी बिहार का रहने वाला है। इसे बुद्ध मूर्ती तिराहे से सेक्टर 144 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 9 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए बरामद किया गया है।
इससे पहले थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सेक्टर 76 मेट्रो के पास चैकिंग के दौरान एक युवती वर्षा पुत्री नरेश राणा को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। ये अपनी बाइक से स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को गांजा सप्लाई करती थी। स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टारगेट करके यह लोग नशीला पदार्थ तक सप्लाई करते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, तो उसके पीछे किस बड़े सिंडिकेट का हाथ है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम