जबलपुर. सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक चौक के समीप तेज रफ्तार स्कूल बस चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसके कारण ई-रिक्शा चालक सड़क में गिर गया और बस उसे रौंदते हुए निकल गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जब्त कर लिया है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे इलाहाबाद बैंक के समीप बस क्रमांक एमपी 20 जेड ओ 3363 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया. टक्कर के कारण ई-रिक्षा चालक उछलकर सड़क में गिर गया और बस उसे रौंदते हुए निकल गयी. जिसके कारण उसकी घटनास्थल में मौत हो गयी.
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 साल है और उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी है. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.