चेन्नई, 3 फरवरी (आईएएनएस) । निवेश जुटाने के लिए स्पेन की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और आगामी लोकसभा चुनाव मेें वे तमिलनाडु की सभी 39 व पुडुचेरी की एक सीट पर भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
द्रमुक विचारक और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुराई की पुण्य तिथि के अवसर पर शनिवार को कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में, स्टालिन, जो द्रमुक के अध्यक्ष भी हैं, ने कार्यकर्ताओं से तब तक आराम नहीं करने का आह्वान किया, जब तक कि इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी सीटें जीत नहीं जाता।
तमिलनाडु में प्यार से अन्ना के नाम से संबोधित किये जाने वाले सीएन अन्नादुरई की पुण्य तिथि 3 फरवरी (शनिवार) को है।
अन्नादुरई का द्रमुक कार्यकर्ताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि वह तमिलनाडु में द्रविड़ पार्टी के पहले मुख्यमंत्री थे।
पत्र में स्टालिन ने कहा, “जाओ और लोगों को द्रमुक सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की भाजपा सरकार ने तमिलनाडु को कैसे धोखा दिया है, के बारे में बताओ।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि भाजपा और अन्नाद्रमुक पार्टी के खिलाफ झूठे प्रचार में लगे रहेंगे और उनसे इस तरह की रणनीति से विचलित न होने का आह्वान किया।
स्टालिन ने कहा, “आइए हम अपने क्षेत्र कार्य के माध्यम से साबित करें कि हम किसी चीज से नहीं डरते।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्रीय अंतरिम बजट में तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों की अनदेखी की गई है।
उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि केंद्र में अगली सरकार इंडिया ब्लॉक की बनेगी और राज्यों की स्वायत्तता की रक्षा की जाएगी।
–आईएएनएस
सीबीटी/