चेन्नई, 11 मई (आईएएनएस)। द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालू के पुत्र व मन्नारगुडी के विधायक टी.आर.बी. राजा गुरुवार को स्टालिन की कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे। राज्यपाल आर.एन. रवि राजभवन में राजा को पद की शपथ दिलाएंगे।
डेयरी विकास मंत्री एस.एम. नासिर को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के जापान दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में एक और फेरबदल हो सकता है।
राज्य के वित्त मंत्री पी.टी.आर. त्यागराजन के समक्ष भी मंत्रिमंडल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि कथित तौर पर त्यागराजन का एक ऑडियो टेप लीक हुआ था, इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि और मुख्यमंत्री के दामाद सबरीसन ने हजारों करोड़ रुपये की कमाई की है।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कथित ऑडियो टेप को लेकर मुख्यमंत्री और परिवार पर जमकर निशाना साधा था।
त्यागराजन ने इसका जोरदार खंडन किया है और कहा है कि मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है।
–आईएएनएस
सीबीटी