पुणे, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की लड़ाई लड़ रहे इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (108 रन) के शानदार शतक और डेविड मलान (87) तथा क्रिस वोक्स (51) के अर्धशतकों से नीदरलैंड्स के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद इंग्लैंड ने इस विश्व कप में पहली बार प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन किया और नीदरलैंड्स के सामने 340 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 74 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्को की मदद से 87 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोक्स ने मात्र 84 गेंदों पर 108 रन में छह चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ सातवें विकेट लिए 129 की बढ़िया साझेदारी की। वोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रन में 5 चौके और एक छ्क्का लगाया।
स्टोक्स नौंवे बल्लेबाज के रूप में आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। कप्तान जोस बटलर मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 15 और जो रूट ने 28 रन बनाए।
अंतिम 10 ओवर में 124 रन बने। स्टोक्स और वोक्स की शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालते हुए एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया है। एक समय पर इंग्लैंड ने 192 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिया था लेकिन उसके बाद अगला विकेट 321 के स्कोर पर गिरा।पिच पर ज़्यादा स्पिन नहीं है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी कुछ ख़ास मदद नहीं है।
नीदरलैंड्स की तरफ से बास डे लीडे ने 74 पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए,जबिक आर्यन दत्त और लॉगन वान बीक को दो-दो विकेट मिले।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर