पटना, 29 नवंबर (आईएएनएस)। 27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला के लिए पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान सजधज कर तैयार है। कलकत्ता से आए सौ से भी अधिक मजदूर और तकनीशियन पुस्तक मेला को सजाने और अंतिम रूप देने में लगे हैं।
एक दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक लगने वाला पटना पुस्तक मेला का प्रवेश गेट नंबर 10, रामगुलाम चौक की तरफ से होगा। सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बुधवार को बताया कि 38 वर्षों से लगने वाला पटना पुस्तक मेला इस बार अनेक कार्यक्रमों से गुलजार होगा।
इस बार के कुछ नए आकर्षण फिल्म फेस्टिवल, सीता शक्ति, मशहूर कवि युवा स्वर, कवि सम्मलेन और स्त्री नेतृत्त्व है तो वहीं नई किताब, विशेष बात, कहवा घर, कॉफी हॉउस, जन संवाद, आर्ट गैलरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों में भारत के अनेक दिग्गजों से मिलने का अवसर मिलेगा। इस बार युवाओं को प्रेरित करने के लिए पटना पुस्तक मेला का द्वार, ब्लॉ, स्टेज आदि के नाम विशेष रूप से स्त्री नेतृत्व को ध्यान में रखकर रखे गए हैं।
इस बार प्रभावती देवी मुख्य द्वार, शारदा सिन्हा थियेटर, मीरा कुमार मंच, बउआ देवी आर्ट गैलरी, लेफ्टिनेंट कमांडर शिवांगी सिंह मंच और श्रेयसी सिंह प्रशासनिक भवन आदि नाम रखे गए हैं। इसका मकसद यह है कि आज का युवा स्वयं को इन नेतृत्त्वकर्ताओं से जोड़ सके और उत्प्रेरित हो सके। इस बार पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत डॉक्यूमेंट्री फिल्म और शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसके साथ फिल्मों पर बातचीत भी होगी।
मशहूर कवि युवा स्वर कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के विश्व प्रसिद्द कवियों की कविताओं का पाठ पटना के युवा कवि और संस्कृतिकर्मी करेंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी। इस बार देश के लगभग सौ प्रकाशक अपनी नई और प्रमुख किताबों के साथ शामिल होंगे। इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड संज, साहित्य अकादमी, सेतु प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, भारतीय ज्ञानपीठ, सम्यक प्रकाशन, दिशा पब्लिकेशन्स, ओसवाल बुक्स, नोवेल्टी एंड कंपनी, कोरल पब्लिशर्स, पूजा पब्लिकेशन्स, गुतम बुक सेंटर, उपहार प्रकाशन सहित प्रमुख हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
पटना, 29 नवंबर (आईएएनएस)। 27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला के लिए पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान सजधज कर तैयार है। कलकत्ता से आए सौ से भी अधिक मजदूर और तकनीशियन पुस्तक मेला को सजाने और अंतिम रूप देने में लगे हैं।
एक दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक लगने वाला पटना पुस्तक मेला का प्रवेश गेट नंबर 10, रामगुलाम चौक की तरफ से होगा। सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बुधवार को बताया कि 38 वर्षों से लगने वाला पटना पुस्तक मेला इस बार अनेक कार्यक्रमों से गुलजार होगा।
इस बार के कुछ नए आकर्षण फिल्म फेस्टिवल, सीता शक्ति, मशहूर कवि युवा स्वर, कवि सम्मलेन और स्त्री नेतृत्त्व है तो वहीं नई किताब, विशेष बात, कहवा घर, कॉफी हॉउस, जन संवाद, आर्ट गैलरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों में भारत के अनेक दिग्गजों से मिलने का अवसर मिलेगा। इस बार युवाओं को प्रेरित करने के लिए पटना पुस्तक मेला का द्वार, ब्लॉ, स्टेज आदि के नाम विशेष रूप से स्त्री नेतृत्व को ध्यान में रखकर रखे गए हैं।
इस बार प्रभावती देवी मुख्य द्वार, शारदा सिन्हा थियेटर, मीरा कुमार मंच, बउआ देवी आर्ट गैलरी, लेफ्टिनेंट कमांडर शिवांगी सिंह मंच और श्रेयसी सिंह प्रशासनिक भवन आदि नाम रखे गए हैं। इसका मकसद यह है कि आज का युवा स्वयं को इन नेतृत्त्वकर्ताओं से जोड़ सके और उत्प्रेरित हो सके। इस बार पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत डॉक्यूमेंट्री फिल्म और शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसके साथ फिल्मों पर बातचीत भी होगी।
मशहूर कवि युवा स्वर कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के विश्व प्रसिद्द कवियों की कविताओं का पाठ पटना के युवा कवि और संस्कृतिकर्मी करेंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी। इस बार देश के लगभग सौ प्रकाशक अपनी नई और प्रमुख किताबों के साथ शामिल होंगे। इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड संज, साहित्य अकादमी, सेतु प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, भारतीय ज्ञानपीठ, सम्यक प्रकाशन, दिशा पब्लिकेशन्स, ओसवाल बुक्स, नोवेल्टी एंड कंपनी, कोरल पब्लिशर्स, पूजा पब्लिकेशन्स, गुतम बुक सेंटर, उपहार प्रकाशन सहित प्रमुख हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम