कोलंबो, 26 फरवरी (आईएएनएस)। स्थानीय अंडा उत्पादकों के विरोध और बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंताओं के बावजूद श्रीलंका इस सप्ताह भारत से 20 लाख (2 मिलियन) अंडे आयात करेगा।
श्रीलंका राज्य व्यापार (सामान्य) कॉपोर्रेशन द्वारा खरीदे गए सभी आयातित अंडे 40 रुपये के नियंत्रण मूल्य पर बेकरी उद्योग के लिए जारी किए जाने हैं।
स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के महाप्रबंधक चमिला इद्दामलगोडा ने मीडिया को बताया कि आयातित अंडे मौजूदा बाजार मूल्य से कम पर बेचे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पशु उत्पादन और स्वास्थ्य विभाग (डीएपीएच) द्वारा लिए गए एक निर्णय के अनुसार अंडे सामान्य दैनिक खपत के लिए जारी नहीं किए जाएंगे।
इससे पहले, डीएपीएच ने द्वीप राष्ट्र में बर्ड फ्लू फैलने के डर से भारत और अन्य देशों से अंडे आयात करने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि ऑल सीलोन एग प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अंडों के आयात के कैबिनेट के फैसले का विरोध करते हुए दावा किया है कि इससे घरेलू अंडा उद्योग प्रभावित होगा।
अंडा उत्पादकों ने दावा किया था कि आयात कई महीने पहले हो जाना चाहिए था लेकिन अभी देश स्थानीय स्तर पर उत्पादित अंडों से लगभग आत्मनिर्भर है।
जनवरी में व्यापार मंत्री नलिन फर्नांडो ने घोषणा की थी कि कैबिनेट ने भारत से अंडे आयात करने के लिए हरी झंडी दे दी है। सरकार ने तीन महीने की अवधि के लिए आयातित अंडों पर लगने वाली विशेष वस्तु लेवी को 50 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी