बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2025 के वसंत महोत्सव की पूर्व संध्या पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के चार शाखा स्थलों ने हाल में राजधानी पेइचिंग स्थित मुख्य स्थल के साथ कई बार सह-रिहर्सल किया। दर्शक स्थानीय विशेषता वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
छोंगछिंग में शाखा स्थल तानचीशी चौक पर स्थित है। सह-रिहर्सल में विशेषता वाले गीत और नृत्य, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और नए साल की परंपराओं का प्रदर्शन बारी-बारी से किया गया।
छोंगछिंग इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब पार्क में चीनी-विदेशी गायकों ने छोंगछिंग के सौ श्रेष्ठ निवासियों के साथ कार्यक्रम दिखाया। इससे अंतर्राष्ट्रीय, हरा-भरा, बुद्धिमान और मानवीय आधुनिक महानगर का स्वरूप दर्शाया गया।
हूपेई प्रांत के वूहान शहर स्थित शाखा स्थल स्थानीय विशेषता वाले तत्वों से सुसज्जित है। सह-रिहर्सल में नई शैली का ओपेरा और कलाबाजी दिखाई गई। तमाम नर्तकों ने पारंपरिक चीनी संस्कृति में फीनिक्स टोटेम को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।
वहीं, शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश का ल्हासा शहर बर्फीले पठार पर स्थित 1,300 साल से भी अधिक इतिहास वाला प्राचीन शहर है। पोताला महल के सामने स्थापित शाखा स्थल स्प्रिंग फेस्टिवल गाला में सबसे ऊंची जगह पर स्थित मंच है। शीत्सांग की तिंगरी काउंटी में हाल में जबरदस्त भूकंप आया। स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के कार्यक्रम में भूकंप प्रभावित लोगों पर भी ध्यान दिया जाएगा। मेजबान और अभिनेता उन्हें शुभकामनाएं देंगे।
उधर, च्यांगसू प्रांत का वूशी शहर यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा का मुख्य शहर है और राष्ट्रीय ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहर भी है। इसलिए नाव पूरे शो में अद्वितीय तत्व बना। कार्यक्रमों में इतिहास और आधुनिक का मिश्रण दिखाया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/