जबलपुर. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अंतर्गत शासकीय अस्पतालों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सोमवार को नई दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम सेठ गोविन्ददास (विक्टोरिया) अस्पताल पहुंची. टीम द्वारा सुबह से देर शाम तक यहां रहकर अस्पताल की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्था का आंकलन किया. टीम रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली लेकर जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने 100 में से 100 अंक पाने के लिए जिला अस्पताल में प्रत्येक बिन्दु पर तैयारी की गई है.
ताकि कायाकल्प में अग्रणी संस्था के रुप में पहचान प्रबंधन की तैयारी जारी हैं. ज्ञात हो कि इसके लिए बीते कई दिनों से तैयारी की जा रही हैं. सोमवार सुबह टीम के सदस्य सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी और अस्पताल मैनेजर अरुण शाह से मिले. कुछ समय सभी की एक बैठक हुई.
इसके बाद वह उन्होंने अस्पताल परिसर में एक पौधा रोपा और पर्यावरण का संदेश देते हुए निरीक्षण शुभारम्भ करते हुए ओपीडी पहुंचे. ओपीडी में उन्होंने डॉक्टर, नर्स स्टॉप, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति देखी. इसके बाद टीम द्वारा मरीजों के साथ किए गए व्यवहार का भी परीक्षण किया गया. टीम द्वारा यह भी परखा गया कि डॉक्टर किस तरह का व्यवहार मरीजों के साथ कर रहे हैं और कितना समय एक मरीज को दिया जा रहा है.
यहीं नहीं अन्य स्टॉफ के व्यवहार को भी परखा गया. अस्पताल परिसर से लेकर डॉक्टर के चेम्बर गया. टीम द्वारा अस्पताल परिसर का जायजा लिया गया. यह देखा गया कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता की स्थिति है, पेड़ों पौधों को देखा गया. पार्किंग व्यवस्था देखी गई. इसके बाद टीम नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर भी पहुंची. जहां प्रत्येक व्यवस्था का मुआयना किया गया. टीम ने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष भी पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.