दमोह, हटा. जनपद पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत खण्ड स्तरीय मेगा जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें शासकीय विभागों के अलग-अलग पंडाल लगाकर शासकीय योजनाओं के बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही लोगों से उनकी समस्याओं के आवेदन लेकर मौके पर ही निराकरण कराया गया.
जिसमें सबसे ज्यादा समस्याएं राजस्व विभाग एवं आधार कार्ड से संबंधित पहुंची. दोपहर कलेक्टर सुधीर कोचर शिविर में पहुंचें. विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए उत्पाद देखे उनकी लागत, विक्रय एवं लाभ की जानकारी ली. समूह सदस्यों से डिजिटल पेमेंट की बात कही. श्री कोचर ने बर्तन मांजने का गुंजा खरीदा और दुर्गा पटेल को 10 रुपए का डिजिटल भुगतान भी किया.
इसके बाद कृषि कल्याण विभाग की मैन्युअल सीड्रिल मशीन, पावर वीडर आदि कृषि यंत्रों की जानकारी ली मशीनों के उपयोग, किसानों को सब्सिडी एकीमत और मशीनों के कार्य की जानकारियां दी. राजाबाबू विश्वकर्मा ने नए कृषि यंत्रों के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी. उद्यान विभाग से युवा जैविक कृषक श्रीराम कुडेरिया एवं अमन दबे द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, जैविक दवाओं आदि की जानकारी देकर लाभ बताए.
कलेक्टर ने युवाओ को बताया की 3 जनवरी से 14 जनवरी तक महाराष्ट्र के जलगांव में अंतरराष्ट्रीय किसान मेला आयोजन किया जा रहा है जिसमे शासकीय व्यय पर शिविर में शामिल होने का निमंत्रण दिया और कृषि विभाग के माधव सरवैया को व्यवस्स्था करने के निर्देशित किया.
मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उमादेवी खटीक ने दीप प्रज्ववलन कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रभारी सीईओ तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी ने शिविर की प्रस्तावना एवं आयोजन की जानकारी दी. डॉ विक्रांत चौहान द्वारा क्षय मुक्त भारत अभियान की जानकारी लक्षण बचाव और सरकार की ओर से दी जाने वाली दवाओं, इलाज आदि की जानकारी दी.
कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ नेमा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत, लालचंद खटीक एवं विधायक श्रीमती उमादेवी ने संबोधित किया. सभी ने मुक्त कंठ से जनकल्याण शिविरों के आयोजन के लिए कलेक्टर सुधीर कोचर की सराहना की. मंच संचालन शिक्षक माधव पटेल एवं आभार तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी ने माना.
इस अवसर पर शासन की अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को शिविर में हितलाभ प्रदान किया गए. अनेक लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए. कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन एसडीएम राकेश मरकाम, नायाब तहसीलदार शिवराम चढार, शिव राय, सीएमओ राजेन्द्र खरे, बीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल आदि अनेक विभागों के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.