जबलपुर. सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-छह के बाहर चाय नाश्ता करने आये रेल यात्री युवक पर चाकू से हमला कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.
एक अन्य आरोपी फरार है,जिसकी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है. आरोपियों ने अवैध रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर यात्री मामा की भांजे के सामने हत्या कर दी थी. गिरफतार आरोपियों में एक 17 वर्षीय किषोर है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रभान रैदास उम्र 28 वर्ष निवासी बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह गुजरात में एक साड़ी फैक्ट्री में कार्य करता है. वह अपने 17 वर्षीय भांजे वासु आर्या के साथ 26 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2 बजे हम दोनों सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जबलपुर पहुॅचे थे.
दोनों दीपावली पर्व पर अपने घर जा रहे थे. जबलपुर पहुॅचने के बाद प्लेटफार्म नंबर-छह के बाहर निकलकर दोनों ने नाश्ता किया और पास ही ऑटो स्टेण्ड के पास खड़े हो गये.
जहां पहले से 4 लड़के एक मोटर सायकल लिये खड़े थे. चारों लड़के उनके पास पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे. रुपये देने से मना करने पर चारों ने धक्का मुक्की शुरु कर दी. चंद्रभान रैदास ने विरोध किया तो चोरों ने मारपीट शुरु कर दी.
मारपीट के दौरान वासु नीचे गिर गया. इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकाला और चंद्रभान के सीने में घोंप दिया. जिसके बासू ऑटो से चंद्रभान को जिला अस्पताल लेकर गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया.
जहां चिकित्सकों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था.